सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल में नए थाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह थाना सोनपुर से 22 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है। इसका बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। इस संबंध में सारण विकास मंच ने दरिहारा भुआल में नए थाने की अधिसूचना को जन विरोधी बताया है। सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने थाना के स्थल चयन पर पुनर्विचार करने की अपील की है। शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि थानों के निर्माण का फैसला उसकी जमीनी हकीकत के आधार पर करना चाहिए। अगर थानों का निर्माण सुदूर क्षेत्र में होगा तो कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका तो रहेगी ही, साथ ही किसी भी कार्य के लिए थाना जाना जनता के लिए कष्टदायक होगा।
तीन पंचायत की जनता के लिए परेशानियां बढ़ जाएंगी
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सोनपुर में दरिहारा भुआल में थाना बनाने का फैसला जनता के लिए मुश्किल लाने वाला है। विशेषतौर पर परमानंदपुर, कल्याणपुर और शिकारपुर पंचायत की जनता के लिए तो परेशानियां कई गुना बढ़ जाएंगी। इन तीनों पंचायतों से दरिहारा भुआल की दूरी 18 से 22 किलोमीटर है। इसमें शिकारपुर से दरिहारा भुआल की दूरी 18 किलोमीटर है, जबकि कल्याणपुर से 20 और परमानंदपुर से 22 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि सोनपुर थाना से कल्याणपुरी की दूरी तीन किलोमीटर, परमानंदपुर से पांच किलोमीटर और शिकारपुर पंचायत आठ किलोमीटर है। जबकि दरिहारा भुआल की दूरी इन तीनों पंचायतों से कई गुना अधिक है। अत: इस मामले में शीघ्र ही प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए नए प्रस्तावित थाना के स्थल पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।