RANCHI : ओरमांझी क्षेत्र के इरबा में एक नर्सिंग कॉलेज का छात्र हॉस्टल में अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया। जल्दबाजी में उसके साथी छात्रों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और मेदांता अस्पताल ले गये, जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्र की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई, वह थर्ड ईयर का छात्र है। शुभम मूल रूप से बिहार के मोकामा का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग परीक्षा में चार सब्जेक्ट में शुभम के मार्क्स उतने अच्छे नहीं आये थे, जिसके बाद से वह हताश, निराश और उदास रहने लगा था।
घटना बीती रात की है। खबर पाकर मौके पर पहुंची हुटुप टीओपी पुलिस जांच में जुटी है। घटना की फैली खबर के बाद कॉलेज के अन्य स्टूडेंट्स का गुस्सा उबाल पर आ गया। सभी स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आये। सभी मेदांता अस्पताल के पास जुटे। वहां कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कॉलेज प्रबंधन पर कई गंभीर इल्जाम लगाये। गुस्साये सभी छात्र रिंग रोड होते हुए सीएम आवास के लिए पैदल ही निकल पड़े। जानकारी के अनुसार पुलिस-प्रशासन ने जगह-जगह उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन गुस्साये स्टूडेंट्स किसी की सुनने को तैयार नहीं दिखे।