BOKARO : अन्तरप्रांतीय स्तर पर सक्रिय शराब सिंडिकेट बडे़ पैमानें पर पश्चिम बंगाल से देशी विदेशी शराब लाकर बोकारो समेत झारखंड के कई जिलों में खपा रहा है और झारखंड सरकार के राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है। यह खेल लंबे समय से चल रहा था। इस बीच बाहर से आई टीम ने छापेमारी की तो कई बातें सामने आई। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम एक्शन में आ गई है। बोकारो की टीम ने अपनी नाक बचाने को लेकर ताबड़तोड छापामारी शुरू कर दी। इस छापे में ही पश्चिम बंगाल से तस्करी कर शराब लाने की पुष्टी हुई और कसमार प्रखंड के सेवाती घाटी के पास एक आटो को शराब की अवैध खेप के साथ पकड़ा गया। जिसमें लाखों की बीयर बरामद की गयी। उत्पाद विभाग ने वाहन से लगभग डेढ़ लाख रुपए की बीयर बरामद किया है। इसे अपनी बड़ी सफलता बताते हुए अधिकारियों ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि यह धंधा चल कैसे रहा था।
लंबे समय से चल रहा था खेल
शराब सिंडिकेट बडे़ पैमानें पर पश्चिम बंगाल से देशी विदेशी शराब लाकर बोकारो समेत कई इलाकों में खपाने का काम कर रहा था। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग के भ्रष्ट अधिकारी सिंडिकेट का हिस्सा थे। चर्चा है कि सबकी मिलीभगत से पश्चिम बंगाल की शराब बोकारो में सरकारी शराब के ठेकों के अलावा कई होटलों व ढाबों के जरिये खपायी जा रही है। बोकारो में शराब के चल रहे अवैध कारोबार की जानकारी मिलने के बाद रांची से आयी टीम ने जब जांच शुरू की थी तो बोकारो के उत्पाद विभाग के अधिकारियों के चेहरे देखने लायक थे। वहीं कई शराब दुकानों से सैंपल भी कलेक्ट किए गए थे।