SARAIKELA : खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 27 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद किया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 2.50 लाख बताया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चांडिल की ओर से एक टाटा मैजिक गाड़ी आ रही है, जिसमें लाखों रुपए के नकली शराब लोड है।
भाग निकला वाहन चालक
सूचना मिलने के बाद पदाधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सापड़ा मोड़ के समीप से पिकअप वैन संख्या JH01DD- 6302 को रोका। तलाशी लेने पर उसमें से 27 पेटी विदेशी शराब मिला। कागजात मांगने पर वाहन में मौजूद चालक राजेश हेम्ब्रम एवं अन्य व्यक्ति द्वारा दिखाने से असमर्थता जाहिर की गई। पूछताछ के क्रम में चालक भाग निकला, जबकि उप चालक गोपाल जोंको को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए उप चालक द्वारा बताया गया कि उक्त नकली शराब को खरसावां ले जाया जा रहा था। फिलहाल पूछताछ के बाद उप चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी राजन कुमार के अलावे एएसआई अभिषेक कुमार, राजू राणा, सुमन सौरभ, विकास कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे।