राजधानी पटना से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर ह’त्या कर दी गई। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार अपने पूरे दलबल के साथ मौके वरदात पर पहुंचकर श’व को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है। ताकि अपराधी की पहचान हो सके। अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, मृतक की पहचान मसौढ़ी के धनरुहा प्रखंड के रमणी बिगहा निवासी रामानंद सिंह का पुत्र 55 वर्षीय विनय कुमार सिंह के रूप में हुई है। जो की वर्तमान में शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा में घर बना कर रह रहे थे।
घटना के संबंध में मृतक के भाई धर्मेंद्र सिंह ने बताया की भईया को किसी ने कॉल कर सड़क पर बुलाया था। जिसके बाद वह बाहर गए हुए थे। कुछ देर में हम लोग को जानकारी मिला कि आपके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।