रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 27 जून यानी कल से होने जा रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर करेंगे। रांची जंक्शन से इस ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया जाएगा। इसी बीच वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ट्रेन जब 27 तारीख को अपनी पहली सवारी लेकर पटना रवाना होगा तो वह सफर फ्री होगा। इसमें कोई भी फ्री में यात्रा कर सकेगा। यात्रा फ्री होने से लोगों में उत्साह है। ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।
एसी एक्जीक्यूटिव क्लास का भारा 2110
किराए की बात की जाए तो रांची से पटना का भाड़ा जहां एसी चेयर कार में 1175 लगेगा। वहीं एसी एक्जीक्यूटिव क्लास में 2110 लगेगा। हजारीबाग से पटना एसी चेयर कार में जाने पर 910 रुपए, एक्जीक्यूटिव क्लास में जाने पर 1600 रुपए देने होंगे। वहीं, पटना से गया के बीच चेयर कार का किराया 650 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1070 रुपये होगा। इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह है। इस ट्रेन की गति एवं सुविधाएं यात्रियों को काफी आकर्षित करती हैं। बिहार से झारखंड जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से विशेष सुविधा होगी।
2 राजधानियों की दूरी महज 5:30 घंटे में पूरी
गौरतलब है कि रांची से पटना के बीच वंदेभारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से इन 2 राजधानियों की दूरी महज 5:30 घंटे में पूरी की जा सकेगी। पटना से खुलकर यह ट्रेन छह स्टेशनों पर रुकेगी। सुबह 7.00 बजे पटना से खुलेगी। 8.25 में गया पहुंच जाएगी। वहां से 10 मिनट बाद 8.35 में खुलेगी और 9.35 में कोडरमा पहुंच जाएगी। पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 385 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को समय कम लगेगा, बल्कि उन्हें कम रुपए में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी। इसमें यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही कर्मी भी सहयोग करेंगे। सीआरएस के 6 माह बाद कोडरमा-हजारीबाग-कोडरमा वाया बरकाकाना वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है। इससे क्षेत्र में कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल है। लोग पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं