संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सियायत तेज है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि संसद की सुरक्षा में चूक बेरोजगारी का परिणाम है। उनके इस बयान को लेकर केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय की प्रतिक्रिया सामने आई है। नित्यानंद राय ने राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं। उन्हें खुद समझ में नहीं आता है। प्रधानमंत्री के अनेक योजनाओं से इस देश का भला हो रहा है। पीएम के कारण गरीबी और बेरोजगारी मिट रही है। अब देश में नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। तीन राज्यों में चुनाव के बाद अनुसूचित जाति, वंचित समाज के मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा कई और सवालों का नित्यानंद राय ने जवाब दिया है।
“तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी”
बिहार महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा। जिसपर नित्यानंद राय ने कहा कि जो भी लोग ये कह रहे हैं उनमें कोई दम नहीं है। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कस लिया है। आज हर वर्ग और समाज के लोगों के बीच जो विकास पहुंचा है उससे लोगों का विश्वास पीएम मोदी के प्रति और बढ़ा है। 2024 के चुनाव में बिहार में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा।
शराबबंदी फेल
डीएमसीएच के प्रिंसिपल और डॉक्टर की शराब के साथ वायरल हो रही तस्वीर को लेकर भी नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन हर जगह शराब मिल रही है। यही नहीं नकली शराब भी परोसी जा रही है, जिससे लोग मर रहे हैं। नीतीश कुमार अपनी जिद पर अड़े रहते हैं, लेकिन पुलिस के मेलजोल से शराबबंदी फेल हो गई है।