जदयू नेता व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में होमगार्ड ड्राइवर की मौ’त हो गई। वहीं चार पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है। जहां एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
हादसा रोहतास के परस्थुआ थाना क्षेत्र में हुआ है। घायल जवानों में रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, रानी कुमारी शामिल हैं सभी पुलिसकर्मी डेहरी पुलिस लाइन से बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट करने के लिए गए थे। इसी दौरान परस्थुआ थाना क्षेत्र में एस्कॉर्ट गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर डीआईजी नवीन चंद्र झा ने सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचकर जवानों से मुलाकात की।