बिहार के खगड़िया में निर्माणाधीन पुल के गिरने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा की तरफ से पुल निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है। भाजपा की मांग को लेकर जदयू भड़की हुई है। जदयू ने भाजपा से उड़ीसा में हुए रेल हादसे पर जवाब देने को कहा है। साथ ही सीबीआई जांच की मांग को लेकर भी भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। जदयू के प्रवक्ता राहुल शर्मा और नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा को करारा जवाब दिया।
31 साल पुराने गुनाह की सजा, मुख्तार अंसारी को उम्रकैद
“CBI जांच की मांग सही नहीं “
पटना में जेडीयू प्रवक्ता राहुल शर्मा ने मांग किया कि उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना की और बिहार में पुल के गिरने के मामले की जांच सीबीआई से नहीं विभाग के अधिकारियों से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बात पर सीबीआई से जांच करवाना कहां तक सही है? क्या रेलवे के अधिकारियों पर सम्राट चौधरी को विश्वास नहीं है ,जो अपने बयान में सीबीआई की जांच की बात करते हैं। प्रवक्ता राहुल शर्मा ने यह भी कहा कि नितिन नवीन पूर्व पथ निर्माण मंत्री थे उनको सब बात पता है लेकिन वह बहुत कुछ छुपा कर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुल क्षतिग्रस्त होने के पहले से ही इस पुल पर काम रुका हुआ था पुल निर्माण में उसके बाद हुए नुकसान में जितने पैसे बर्बाद हुए उससे बिहार सरकार आम जनता के पैसे से कुछ लेना-देना नहीं है। वह कंपनी पैसा भरेगी।
BJP पर बरसे नीरज कुमार
वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि अब रेल दुर्घटना वाली खबर के अलावा भागलपुर फुल क्षतिग्रस्त हुआ उस पर भी ध्यान होगा। उस पर भाजपा के लोग रूचि ले रहे होंगे। लेकिन जिस तरह से रेल दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई है यह ज्यादा परेशान करने वाला है। नीरज कुमार ने कहा कि ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई। इसका रिपोर्ट कब आएगा? यह फाइल जहां रखा हुआ है उसके लिए सम्राट चौधरी का जुबान कब खुलेगा? गिरिराज सिंह इस पर कब बोलेंगे? जनता ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद सीबीआई जांच की रिपोर्ट के बारे में जानना चाहती है।