हर साल की तरह इस साल भी पटना नगर निगम के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से की जाएगी। इस अभियान का नाम होगा ‘मेरा शहर मेरी जवाबदेही’। इस अभियान के तहत सफाई कर्मी की स्वच्छता की जिम्मेदारी तय की जाएगी। हर कर्मी को 300-400 का दायरा दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम और नम्बर रोड के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।
पटना नगर-निगम के द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी। इसको लेकर सफाई कर्मियों को स्वच्छता की जिम्मेदारी तय कर दी है। इस अभियान के तहत एक सफाई कर्मी पर 300 से 400 मीटर का दायरा तय किया गया है। और उस एरिया का पूरा जिम्मा उस सफाई कर्मी को दिया जाएगा, साथ ही उसका नाम और मोबाइल नम्बर उस एरिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। इससे लोगों को कहीं गंदगी नजर आएगी तो वह वहां के सफाई कर्मी को फोन करके जगह को साफ करा सकता है।
साफ-सफाई को लेकर चलाया जाएगा कैंपेन
अभियान को लेकर नगर आयुक्त अनिमेष पराशर का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत यह कैंपेन शुरू किया जा रहा है। इसमें पटना नगर निगम ने 650 से अधिक ग्रेटर वेस्ट प्वाइंट को साफ कर दिया है। नगर आयुक्त द्वारा कूड़ा पॉइंट पर जागरूकता, कार्यक्रम निगरानी समिति का गठन और एक कैंपेन चलाया जाएगा, जिसमें वहां के स्थानीय निवासी को जोड़ा जाएगा। नगर निगम की कोशिश है कि शहर साफ रहने के साथ-साथ लोगों की जवाबदेही भी तय हो सके। वही पटना नगर निगम ने एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया है, जो एक जुलाई से सक्रिय हो जाएगा। यह नम्बर है 9264447449 ।
बता दें कि यह अभियान इंदौर के तर्ज पर चलाया जाता है। स्वच्छता सर्वेक्षण से एक महीने पहले से नगर निगम की टीम साफ-सफाई अभियान की शुरुआत कर देती है। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण द्वारा बेहतर रैंक दिया जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम कर्मियों को 300 से 400 मीटर का दायरा दे दिया गया है। ताकि वो बेहतर तरीके से साफ-सफाई कर सके।