BOKARO : पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आज सदर अस्पताल बोकारो से किया गया, जिसकी शुरुआत विधायक बोकारो विरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, अपर नगर आयुक्त शैलेश भुवानिया, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इसके तहत जिले के पांच साल से छोटे सभी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले भर में 2004 बूथ बनाये गए है तथा लगभग 4 हजार वैकनेटर एवं 296 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। जिसकी मदद से जिले में 3 लाख 54 हजार 212 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पोलियो की दवा पिलाने को लेकर काफी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर सदर अस्पताल बोकारो पहुंच रही है। मामले में बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि देश से पोलियो को समाप्त करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है और सभी अभिभावकों से अनुरोध है की 5 साल से छोटे बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।