रामलला की पावन भूमि अयोध्या से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन के बाद छपरा नगर निगम में उत्तरोत्तर विकाश के संकल्प के साथ आगामी चुनाव में मेयर के लिए अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करते हुए राजेश फैशन ने हुंकार भरते हुए कहा की राम की निष्ठा, सत्यता, कर्मठता को लाने का मेरा पूर्ण प्रयास होगा। छपरा नगर निगम में अब जातिवाद नहीं विकाश की राजनीती होगी।
अब यहां की जनता पर किसी का जादू नहीं चलेगा यहां अब जनता स्वयं विकास के लिए अपना जादू चलाने को बेक़रार है। राजेश फैशन ने कहा की वर्षो से वो समाज की सेवा सही तरीके से बिना किसी दिखावे के करते आ रहे है जिसका परिणाम जीत के साथ अब छपरा की जनता ने मुझे देने का बन लिया है। रामलला की धरती से उदघोष का एकमात्र कारण ये है की राजा श्रीराम के उच्च आदर्श से ही जनसेवा का एक मानक तय होता है। सत्य के राह पर चलकर जनता की सेवा विनम्रता के साथ कैसे किया जाता है ये प्रभु श्री राम ने हमें सिखाया है।
राजेश फैशन ने कहा की आज छपरा नगर निगम में अपना हित सोचने वाले लोग आमजन के आँखों में धूल झोंककर काबिज करना चाहते है। लेकिन आज श्रीराम के दर्शन और उनकी भूमि को नमन करके मैंने संकल्प लिया है की मैं सत्य और विकाशात्मक सोच के साथ आमजन की सभी समस्याओ के क्रमिक निवारण का संकल्प लेता हूं। इस अवसर पर जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, नगर भाजपा के महामंत्री चंदू सिंह, पंकज जैसवाल, अनूप यादव, श्रीनिवास सिंह, गामा सिंह,राजेश प्रदीप गुप्ता,सिंह, अजीत सोनी, राकेश सिंह, पप्पू शर्मा, धर्मेंद चौहान,रविभूषण मिश्रा, निशांत राज, राजेश डाबर,ममता मिश्रा, पीढ़ी बाबा, विजय मिश्रा सहित सैंकड़ों छपरा नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता अवन जनता शामिल हुए।
बीयू, सीयू और वीवी पैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति कृतसंकल्पित है जिला प्रशासन