[Team insider] राजधानी रांची में गुरुवार सुबह 2 चाकूबाजी के मामले सामने आए हैं। एक चाकूबाजी की घटना चुटिया थाना क्षेत्र में एक कुरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ घटी है। तो वहीं दूसरी घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है। जहां छिनतई के क्रम में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दिया है।
अरगोड़ा स्टेशन के पास घटी घटना
दरअसल अरगोड़ा थाना क्षेत्र इलाके में सुबह एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद ट्रेन से उतर कर लोहरदगा जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यवक अरगोड़ा स्टेशन जा रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है।
लूटपाट के क्रम में चाकूबाजी
इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लूटपाट करने के दौरान चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल घायल युवक अनिल मुंडा का रिम्स में इलाज चल रहा है।