झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) के 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट दोपहर 2:30 बजे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जारी करेंगे। जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। बताते चलें कि इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में फर्स्ट आने वाले को तीन लाख, सेकेंड को दो लाख और थर्ड को एक लाख रुपए दिए जाएंगे। झारखंड इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक प्रदेश के 685 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
ऐसे कर सकते है ऑनलाइन रिजल्ट चेक
जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट http://jac.jharkhand.gov.in, http://jac.nic.in, http://jacresults.com, http://jharresults.nic.in पर चेक कर सकते है। इसके अलावा अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेज कर अपना बोर्ड रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए RESULT स्पेस JAC12 स्पेस रोल कोड स्पेस रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर भेज दे। जैक 12वीं की परीक्षा इस बार 2022 में दो टर्म में ली गई थी। फर्स्ट टर्म -मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन 40 मार्क्स(ओएमआर शीट पर) और सेकेंड टर्म – लिखित परीक्षा, 40 मार्क्स का था। वहीं पर्सनल असेस्टमेंट 20 मार्क्स का था।