RANCHI : राँची रेल डिवीजन ने छठ में झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों की परेशानी को समझते हुए छठ स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब झारखंड से बिहार और यूपी के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गयी है। पहली ट्रेन दरभंगा के लहेरियासराय और दूसरी ट्रेन गोरखपुर तक चलेगी। दोनों ही ट्रेनों के लिए बुकिंग आज से शुरू हो चुका है। दोनों ही ट्रेनों में कुल 24 बोगियां होंगी।
[slide-anything id="119439"]