RANCHI: रांची ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरा उपलब्ध करवाया गया है। यह कैमरा पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिया गया है। लगभग 118 कैमरे रांची के विभिन्न चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी लगाकर रहेंगे। इस कैमरा की खासियत है कि रिकॉर्ड वीडियो को मैनुअली डिलीट नहीं किया जा सकता। कैमरा की 200 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी भी है। ड्यूटी के दौरान कैमरे को ऑन रिकॉर्ड मोड में रखने की हिदायत अधिकारियों के द्वारा दी गई है। पुलिस मुख्यालय को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि आम लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस हो जाया करती थी। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर ही पैसे मांगने, गाली गलौज करने का आरोप लग जाया करता था। लेकिन इस कैमरा के आने के बाद सभी चीज रिकॉर्ड में रहेगा। जिससे दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।