[ Team Insider] रामनवमी को लेकर हजारीबाग जिले में जुलूस ना निकाली जाए। इसके लिए धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में राज्य की विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रही है। हजारीबाग से भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने इंसाइडर लाइव से खास बातचीत में मंगलवार को कहा है कि भगवान के जुलूस निकालने को लेकर सरकार से अनुमति मांगना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन रामनवमी की जुलूस निकालने के लिए जो कुछ करना पड़ेगा,वह करेंगे।
जुलूस निकालने के लिए सभी मंत्रियों को सौंपा गया ज्ञापन
उन्होंने कहा कि कोरोना के एक भी केस हजारीबाग में नहीं है। फिर भी साजिश के तहत सरकार रामनवमी का जुलूस निकालने नहीं देना चाहती है।हालांकि उन्होंने कहा है कि हमारा प्रयास है कि हर हाल में जुलूस निकालने के लिए सरकार को राजी करें। इसको लेकर सभी मंत्रियों को उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा है।
सरकार पर बनाएंगे दबाव
वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के द्वारा रामनवमी के जुलूस में भाजपा के द्वारा हुड़दंग किए जाने के आरोप को लेकर मनीष जायसवाल ने कहा कि बरसों से रामनवमी के जुलूस निकाली जाती है। कम से कम इरफान अंसारी ने यह तो माना कि भाजपा के लोग इसमें शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामनवमी और सरहुल की जुलूस निकालने की अनुमति सरकार को देनी चाहिए। साथ ही कहा कि रामनवमी की जुलूस निकालने के लिए सरकार पर दबाव ही क्यों ना बनाना पड़े,जरूर बनाएंगे।