आज यानी 25 दिसंबर को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने अटल जी को याद किया। उन्होंने कहा कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी जी को कभी भूल नहीं सकता हू। अटल जी मुझे बहुत मानते थे और बहुत भरोसा रखते थे।
नीतीश ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी से मेरा संबध उनसे बहुत पुराना रहा है। जब मैं सांसद था, तब से उन्हें जानता हूं। जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने मुझे तीन विभागों की जिम्मेदारी दी और मेरा बहुत सम्मान किया। उन्होंने ने ही मुझे बिहार का मुख्यमंत्री भी बनाया। उनके प्रति मेरा जो आदर का भाव है वो जीवन भर रहेगा। वो जितने दिन भी पीएम रहे उसमें किसी दूसरे धर्म के लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती थी। बहुत अच्छे ढंग से वो सब चलते थे।