JAMSHEDPUR : गाजा पट्टी पर इजराइली हमले के खिलाफ भारत में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं। शनिवार को जमशेदपुर में साझा नागरिक मंच की ओर से गाजा पट्टी पर इजराइली हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए एकजुटता का आह्वान किया गया। साथ ही फिलिस्तीन में संप्रभु सरकार की स्थापना के लिए आवाज उठाने की अपील की गई। बता दें कि साझा नागरिक मंच हर वैसे मामलों पर आवाज बुलंद करती है जिसमें मानवता के मूल्यों का हनन होता है। मंच ने फिलिस्तीन के खिलाफ इजराइली हमले और गाजापट्टी को खाली करने के इजराइली फरमान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए वैश्विक शांति बहाली की प्रक्रिया तेज करने की मांग की है।
साझा नागरिक मंच के कोर कमेटी के सदस्य मंथन ने बताया कि जिस तरह से पश्चिमी देश एकजुट होकर हमास के नाम पर फिलीस्तीन को तबाह करने पर आमादा है, वह मानवीय और कायराना हरकत है। फिलिस्तीन पहले से ही कई संकटों से जूझ रहा है। ऊपर से युद्ध जैसे हालात पैदा कर वहां के लोगों को बेरहमी से मारा जा रहा है। दुनिया के ताकतवर देशो को एकजुट होकर वहां शांति बहाली की पहल करनी चाहिए। साथ ही फिलीस्तीन को संप्रभु राष्ट्र घोषित करने के लिए पहल करनी चाहिए।