BOKARO : बोकारो जिला के फुसरो नगर परिषद के अधीन साफ सफाई का कार्य कर रही बेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के सफाई कर्मियों और कर्मचारियों ने विगत 3 माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर फुसरो नगर परिषद कार्यालय के समक्ष टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में सफाई कर्मियों ने बताया कि विगत 3 माह जूलाई, अगस्त, सितंबर माह का वेतन नहीं मिलने के कारण हम सभी कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा एजेंसी को 1।5 माह से पैसे का भुगतान नहीं किया गया है फिर भी कंपनी द्वारा जैसे तैसे कर हम मजदूर को पैसे का भुगतान करती रही है। कहा कि नगर परिषद द्वारा पैसे भुगतान नहीं मिलने के कारण अंततः कंपनी द्वारा भी विगत 3 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है।
इस संबंध में फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुमार कुंभकार ने कहा कि जिन सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष टायर जलाकर प्रदर्शन किया है, उनके खिलाफ करवाई किया जाएगा, क्योंकि वह सफाई करने नगर के अधीन नहीं एजेंसी के अधीन कार्य करते हैं। उन्हें एजेंसी से अपना पैसा मांगना चाहिए। कहा कि एजेंसी का कुछ पैसा नगर की ओर से बकाया है। क्योंकि एजेंसी को जो खाते में पैसे का भुगतान करना है कंपनी वह खाता अब तक खुलवाकर नगर परिषद को नहीं दी है। इस कारण पेमेंट का भुगतान नहीं हो पाया है।