शिक्षा विभाग की कमान संभालते ही के के पाठक ने शिक्षा में काफी सुधार किया है। हालांकि स्कूल की व्यवस्था आज भी वैसी ही है। स्कूल की व्यवस्था में आज भी कोई सुधार नहीं हुआ है। एक ओर जहां एक क्लास में तीन क्लास के विद्यार्थी के बैठने पर के के पाठक ने नाराजगी जाहिर की थी वहीं आज परीक्षा में जमीन पर बैठक कर विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। मामाल नालंदा का है जहां एक विद्यार्थी जमीन पर परीक्षा देते देखे गए है।
कमरे की कमी के कारण जमीन पर बैठे छात्र
बता दें कि, बिहार बोर्ड द्वारा 9वी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की परीक्षा आज से ली जा रही है। जिसके लिए सिलाव के गांधी उच्य विद्यालय के सेंटर पर 1150 छात्रों का सेंटर दिया गया है मगर जगह और बेंच की कमी के कारण छात्रों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है। इसके अलावे एक-एक बेंच पर 4-4 छात्रों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। वहीं इस मामले में स्कूल के प्राचार्या रेणु कुमारी ने बताया की इनके विद्यालय में 1150 छात्रों का सेंटर है और कमरे की संख्या 8 है। जिसके कारण जगह कम पड़ गया। इसी की वजह से छात्र जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं।
बताते चले की शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूल में बेहतर शिक्षा देने के लिए कई कदम उठाए गए इसको लेकर के के पाठक प्रत्येक दिन स्कूल में निरीक्षण करने में जुटे हुए है। लगातार शिक्षक पर कार्यवाई की जा रही है मगर संसाधन की कमी दूर नही की गई। जिसके कारण स्थिति जस का तस बना हुआ है और आज भी छात्र परीक्षा में खुले आम कदाचार कर हैं।
लव ट्रायंगल: एक शख्स के लिए उलझी दो हसीना, बीच सड़क पर एक दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे