RANCHI : क्रिप्टो करेंसी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक ताइवानी नागरिक को झारखंड की अपराध अनुसंधान शाखा पूछताछ के लिए रांची लेकर आई । मालूम हो कि इस ठग की गिरफ्तारी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। दरअसल, इस ठग ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर jivansathi।com के माध्यम से धनबाद के एक व्यक्ति को पहले फंसाया, उसे एक जाली वेबसाइट पर रजिस्टर करने को कहा और बाद में अलग-अलग खाते में पैसे डलवाए।
इस प्रकार ठग ने धनबाद के उस व्यक्ति से तकरीबन 1 लाख रुपए की ठगी की। इस संबंध में धनबाद सदर थाने में ठगी के शिकार व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया। बाद में ठगी के इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड ताइवानी नागरिक को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। जहां अदालत से मंजूरी लेकर पूछताछ के लिए उसे रांची लाया गया। रांची में अपराध अनुसंधान शाखा के डीजी अनुराग गुप्ता की अगुवाई में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।