तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी का एक वीडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो तेलंगाना के डीएनए की तुलना बिहार के डीएनए से करते दिख रहे हैं। वो तेलंगाना के डीएनए को बिहार के डीएनए से बेहतर बता रहे हैं। उनेक इस बयान पर राजनीति भी गर्म है। भाजपा ने उनके बयान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। भाजपा के नेता बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जवाब मांग रहे हैं। लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब डीएनए वाले बयान को लेकर सवाल किया गया तो वो बचते दिखे। उन्होंने ये कहते हुए सवाल से कन्नी काट ली कि उन्हें बयान के बारे में पता ही नहीं है।
“मैंने नहीं सुना बयान”
दरअसल, गुरुवार की रात को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हाजीपुर में अपने एक समर्थक के घर शादी समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के DNA वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगी। जिसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे इस बयान के बारे में कुछ पता ही नहीं है। मैंने ऐसा कोई बयान अभी तक नहीं सुना है। जब तक में खुद बयान सुन न लूँ और देख न लूँ तबतक कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता हूँ।
“बिहार के डीएनए से तेलंगाना का डीएनए बेहतर है“
दरअसल रेवंत रेड्डी का जो वीडिओ वायरल हो रहा है वो चुनावी नतीजों के पहले का है। जिसमें वो एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू देते दिख रहे हैं। जिसमें वो तेलंगाना के तत्कालीन सीएम केसीआर को बिहारी मूल का बताते हैं। रेवंत रेड्डी ने कहा कि मेरा डीएनए तेलंगाना का है, केसीआर का डीएनए बिहार का है। केसीआर का संबंध बिहार से रहा है। इनके संबंध बिहार के कुर्मी समुदाय से बताया जाता है। उनका पलायन बिहार से तेलंगाना में हुआ है। इसलिए बिहार के डीएनए से तेलंगाना का डीएनए बेहतर है।