CHATRA : मणिपुर में हिंसा की आड़ में दो महिलाओं के साथ भीड़ द्वारा की गई हैवानियत की आग अब पूरे देश में फैल चुकी है। निर्वस्त्र कर महिलाओं को सड़क पर घुमाने, उनके साथ छेड़छाड़ व गैंगरेप का मामला केंद्र और मणिपुर की भाजपा सरकार के लिये गले की हड्डी साबित होने लगा है। देश को शर्मसार करने वाली मणिपुर के इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चतरा में जेएमएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का पुतला फूंका है। जेएमएम नेता राहुल यादव ने कहा कि मणिपुर की हैवानियत ने आज पूरे देश को शर्मसार कर दिया।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार
चतरा में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने घटना के विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया। जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के पुराना पेट्रोल पंप के समीप विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर झामुमों नेता राहुल यादव ने मणिपुर की हिंसा और हैवानियत की घटना पर निंदा व्यक्त करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर घटना का ठीकरा फोड़ा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। लेकिन आज जिन-जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है वहां बहू-बेटियों और महिलाओं पर सरेआम अत्याचार किया जा रहा है।
हैवानों का मनोबल बढ़ा रही सरकार
कहीं बेटियों और महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया जा रहा है तो कहीं उन्हें निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने के कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की हैवानियत ने आज पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। ऐसे में पीएम, गृह मंत्री और मणिपुर सरकार की चुप्पी न सिर्फ हैवानों का मनोबल बढ़ा रही बल्कि उन्हें संगठित अपराध व हैवानियत की हदें पार करने के लिए प्रेरित भी कर रहा है। झामुमो नेताओं ने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां मणिपुर की इस घटना की घोर भर्त्सना के साथ-साथ निंदा कर रहा है।
ये रहे मौजूद
मौके पर जिला सचिव अमरदीप प्रसाद साहू, एकरामुल हाफिज, केंद्रीय समिति सदस्य पूरन राम, बब्लू केसरी, सदर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राम, चंदन कुमार, राहुल यादव, मलेस्वर साहू, बिट्टू कुमार, सुरेश साव, मनोहर अंसारी, सरताज अली, जैकी कुमार, भोला कुमार व प्रदीप सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।