वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय में जोरदार हंगामा हुआ है। सीनेट के बैठक का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। यूनिवर्सिटी का गेट तोड़कर छात्र अंदर घुसना चाहते थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया। लाठी चार्ज में छात्रों को गंभीर चोट आई है। कुछ छात्रों का सिर भी फट गया है। तो वहीं, कुछ छात्र नाले में गिर गए।
ईडी ने फिर भेजा तेजस्वी को समन, विदेश यात्रा से पहले दिल्ली जाएंगे तेजस्वी?
कई छात्र घायल
सीनेट की बैठक से पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर वीसी से मिलना चाहते थे। जिसमें छात्र संघ का चुनाव समेत कई मांगें शामिल थी। छात्रों को रोकने के लिए गेट बंद कर दिया गया था। जिसको तोड़कर छात्र अँदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें कई छात्र घायल हो गए।
वहीं इस मामले को लेकर एसपी प्रमोद कुमार का कहना है कि किसी भी छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज नहीं किया गया है। धक्का-मुक्की में चोटें आई हैं। जबकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रों पर लाठियां चटकाई जा रही है। पुरुष पुलिसकर्मी छात्रा को पीट रहे हैं, जबकि पास ही महिला पुलिसकर्मी खड़ी है।