JAMSHEDPUR : सीतारामडेरा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे सचिन सिंह और कारण भुइयां को गिरफ्तार किया है। दोनो के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल भी बरामद की गई है। पूछताछ में दोनो ने बताया कि वे लोग हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे थे। दोनो पूर्व में भी आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे मामले में जेल जा चुके है। कारण भुइयां जून में ही जेल से बाहर आया है, जबकि सचिन अगस्त माह में जेल से बाहर आया है।
[slide-anything id="119439"]