[Team Insider] हजारीबाग केरेडारी थाना क्षेत्र के कई आपराधिक मामलों में संलिप्त अपराधियों को मंगलवार जेल भेजा गया है। केरेडारी थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मनातू- तरहेसा रोड में एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जेल भेजे गए अपराधी
उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत एक नामजद अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। साकिन मनातू के पास से पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी राजेश गंझू के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया गया है। वहीं राजेश की निशानदेही पर अपराधी राजेश महतो और राजू कुमार भुइया को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
रंगदारी मांगने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
इसके साथ ही बड़कागांव पुलिस के नेतृत्व में गुरु चट्टी में किराए के मकान में रह रहे 3 अपराधियों को बीते देर रात गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों पर हीरो ऑटोमोबाइल हजारीबाग के मैनेजर से फोन के माध्यम से रंगदारी मांगने का आरोप है। वंही गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 29 जिंदा कारतूस, 14 खाली खोखा, तीन अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन, रंगदारी के लिए उपयोग किए गए सिम समेत 5 सिमकार्ड,एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।
किराए के मकान में रहते थे अपराधी
तीनों अपराधी बड़कागांव गुरु चट्टी स्थित लक्ष्मण साव के मकान में किराए पर रह रहे थे। मकान मालिक लक्ष्मण साव के अनुसार तीनों अपराधी त्रिवेणी सैनिक कंपनी में नौकरी करने के नाम पर कमरा किराए पर लिया था। गिरफ्तार अपराधी एहसान अंसारी और अखिलेश चौधरी दोनों जोला बीघा थाना प्रतापपुर जिला चतरा और समीम अंसारी उर्फ पिंटू रामगढ़ के बैलगाडा हाउसिंग कंपलेक्स के रहने वाले है।
जान से मारने की दी गयी थी धमकी
हजारीबाग सदर थाना के मामले के तहत मोबाइल से फोन करके जान मारने और रंगदारी मांगने के मामले में हजारीबाग पुलिस द्वारा गठित टीम के छापामारी के दौरान बड़कागांव से इन अपराधियों की गिरफ्तार हुई है।
टीम बनाकर की गई गिरफ्तारी
बड़कागांव थाना प्रभारी गौतम कुमार और हजारीबाग सदर थाना के इंस्पेक्टर नसीम अंसारी के नेतृत्व में गुरुचट्टी गांव में छापामारी अभियान चलाकर यह गिरफ्तारी की गई है।वंही बड़कागांव थाना प्रभारी गौतम कुमार ने एक युवक को त्रिवेणी सैनिक कंपनी में वेल्डर का काम करने की पुष्टि की है।