CHATRA : चतरा-रांची मुख्य पद पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और बाइक की सीधी टक्कर में टंडवा प्रमुख रीना देवी के भतीजा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना पिपरवार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर महादेव पुल के समीप की है। टक्कर में कार और बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि सुबह से छाए घने कोहरे के कारण यह हादसा हूआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तत्पश्चात प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया है।