जमुई में बालू माफिया का आतंक देखने को मिला है। अवैध बालू कारोबारी पर शिकंजा कसने निकली पुलिस को बालू लदे ट्रक ने रौंद डाला। जिसमें SI प्रभात रंजन की मौत हो गई, वहीं होमगार्ड जवान राजेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। होमगार्ड का इलाज प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है। वहीं SI प्रभात रंजन गरही थाने में पदस्थ थे। जो वैशाली के रहने वाले थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3 बजे गरही थाना को सूचना मिली कि नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर मौजूद दरोगा प्रभात रंजन दल बल के साथ मौके पर रवाना हो गए। उन्होंने नदी से ट्रैक्टर पर बालू उठाते व्यक्ति को मना किया लेकिन वह तेजी से भागने लगा जब इन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह तत्काल वही गिर पड़े उनके साथ चल रहे एक सिपाही भी बुरी तरह घायल हो गया है । जिसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक प्रभात रंजन वैशाली जिला के महुआ निवासी बताए जा रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।