RANCHI : स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का सपना हर एक युवा का होता है। खास कर हाल के दिनों में KTM का क्रेज युवाओं पर सर चढ़ कर बोल रहा है, लेकिन यह बाइक काफी महंगी होती है और एक सामान्य वर्ग के लोग इसे खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाते है। KTM बाइक का क्रेज रांची में भी सर चढ़ कर बोल रहा है। एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जिसमें अपने शौक को पूरा करने के लिए युवकों ने बाइक लूट की योजना बना कर वारदात को अंजाम दे दिया। एक रणनीति के तहत धुर्वा डैम घूमने गए युवक से KTM बाइक लूट कर फरार हो गया। इस मामले में रांची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसका खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने प्रेस वार्ता कर किया।
सिटी एसपी ने बताया कि धुर्वा थाना में लूट का मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से KTM बाइक भी बरामद किया है। साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों में रमित उरांव और राज कुमार शामिल है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि अपने पिता से KTM बाइक खरीदने की मांग कर रहा था, लेकिन पिता के पैसा नहीं था। अपने शौक को पूरा करने को लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।