जम्मू कश्मीर के बड़े नेता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी नेता ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता ने फारूक अब्दुल्ला पर पलटवार करते हुए कहा है कि कोई भी इंसान आज भारत को थ्रेट नहीं करे चाहे वो फारुक अब्दुल्ला हो या पाकिस्तान।इसके आलावा उन्होंने फारुक अव्दुल्ला को इशारों ही इशारों में पाकिस्तान जाने की भी सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा कि जिन्हें पाकिस्तान से प्रेम है। वह पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जाकर देख लें। पीओके में रहने वाले लोग भारत आना चाहते हैं।
नववर्ष पर बगहा को इंडियन रेलवे की सौगात, अब पटना से बगहा के लिए इंटरसिटी ट्रेन
फारूक अब्दुल्ला ने भारत को दी थी बात करने की सलाह
दरअसल, मंगलवार को प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने को लेकर बातचीत नहीं की गई, तो हमारा हाल भी फिलिस्तीन और गाजा की तरह होगा। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत को किसी के मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। जब मध्यस्थता की जरूरत ही नहीं है तो बातचीत किस बात की। फारूक अब्दुल्ला साहब आज तक जम्मु-कश्मीर में चुनाव नहीं कर सके। लेकिन मोदी सरकार ने वहां चुनाव करवा दिया। वहां अब उद्योग धंधे खुल रहे हैं, किसानों की आमदनी बढ़ रही है। वहां अमन-चैन है। लेकिन कुछ लोगों को यह दिखाई नहीं देता है।अब फारूक अब्दुल्ला जैसे कुछ लोगों को छोड़कर कश्मीर में कोई समस्या नहीं है। लेकिन फारूक अब्दुल्ला के दिल के अरमान आंसुओं में बह जाएंगे, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।