RAMGARH : विगत कुछ महीनों से रामगढ़ जिला के अंतर्गत विभिन्न बैंकों के एटीएम से एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर एटीएम की बदली कर अवैध पैसे पर निकासी की जा रही थी। इसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर छानबीन शुरू की गई। एटीएम के आसपास गुप्तचरों की तैनाती कर संदिग्ध लोग की निगरानी शुरू की गई।
सोमवार को कुजू में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो युवकों द्वारा ताक झांक करने की सूचना पर पुलिस गश्ती दल सत्यापन करने पहुंचा। पुलिस को देख युवक अपनी अपनी बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इस क्रम में एक युवक उत्तम कुमार सिंह (29वर्ष) साड़म, इचाक (हजारीबाग) निवासी को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। दूसरा युवक भाग निकला। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम कार्ड, पल्सर बाइक, बिजली टेस्टर , गोंद, घड़ी बरामद हुई है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पुलिस के अनुसार युवक ने अपने बयान में बताया कि वे लोग मशीन में गोंद लगा देते हैं, जिससे रुपये निकासी करने पर लोगों के रुपये मशीन में फंस जाते हैं। उसके बाद मदद करने के नाम पर जालसाज एटीएम का पिन जानकर एटीएम बदल देते हैं और बाद में अकाउंट से रकम उड़ा लेते हैं। छापेमारी दल में एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक, पुलिस निरिक्षक मांडू अंचल सुरेश लिंडा, पु.अ. नि विनय कुमार कुज्जू ओ पी प्रभारी, स.अ.नि. कमल भगत एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।