शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक जहां शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। वहीं सारण जिले के मशरक प्रखंड से एक शिक्षक का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शराब पी रहा व्यक्ति मशरक प्रखंड स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि insider Live Saran news नहीं कर रहा।
विडियो में दिख रहा व्यक्ति एक मकान में पहुंचता है और एक महिला की मौजूदगी में शराब की बोलत निकाल शराब पीता है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मशरक के बहरौली कुंवर टोला के सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत कौशिक राम है। लोगों के अनुसार कौशिक राम बहरौली कुंवर टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय का प्रधानाध्यापक है। उनके डर के कारण लोग कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे। हालांकि स्थानीय लोगों की माने तो उक्त प्रधानाध्यापक शराब के आदी हैं और प्रतिदिन शराब का सेवन करते हैं। उनके डर के मारे कोई उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है।