छपरा में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां अनियंत्रित बस विपरीत दिशा से आ रही मैजिक वाहन से टकरा गई। इस टक्कर में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज थाना अंतर्गत मुकरेड़ा और मेथवलिया गांव के समीप का है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बस विपरीत दिशा से आ रही मैजिक वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोग ज़ख्मी हो गए, सभी को स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया है जहां एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों में छपरा और सिवान दोनों जगह के रहने वाले शामिल है।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बेकाबू हुई पुलिस, बगैर हेलमेट बाइक सवार का फोड़ा सर
पुलिस ने किया बस को जब्त
घायलों की पहचान छपरा जिले के एकमा थाना अंतर्गत एकारी गांव निवासी 40 वर्षीय मुन्ना गिरी, संजय सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रविंद्र सिंह, रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी मुन्ना राम की 35 वर्षीय पत्नी फूलमती देवी, एकमा थाना क्षेत्र के पचुआ गांव निवासी मुल्तान राय का 40 वर्षीय पुत्र निशु राय, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी भवनाथ शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार शर्मा एवं सिवान जिला के शहबाज चौक निवासी डोमा यादव का 23 वर्ष पुत्र कालीचरण तथा सत्येंद्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शामिल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल सभी लोग मैजिक वाहन पर सवार होकर छपरा आ रहे थे। उसी बीच छपरा से सिवान जा रही बस ने मैजिक वाहन में टक्कर मार दिया।जिसके बाद मैजिक पलट गई और सभी लोग घायल हो गए।वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है।