RANCHI: ईडी के दफ्तर मे जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से आज पूछताछ होगी । ईडी ने सम्मन कर जेल अधीक्षक को बुलाया । जेल मे बंद प्रेम प्रकाश और निलंबित आईएएस छवी रंजन की मुलाकात को लेकर पूछताछ होगी। रात के अंधेरे मे दोनों की मुलाकात हुई थी। वहीं कैदियों को इस तरह की सुविधा के लिए उन्हें कौन सा लाभ मिलता है इसे लेकर भी सवाल पूछे जा सकते है। कोर्ट के आदेश के बावजूद जेल के CCTV फुटेज मुहैया न करवाने को लेकर भी ईडी पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पूर्व भी जेल अधीक्षक से पूछताछ हो चुकी है।