राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर सियासी पारा उपर चढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली सहित देश के कई जगहों पर कांग्रेसी सत्याग्रह कर रहे हैं। इन सब के बीच राहुल गांधी का ट्वीटर बायो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद उनका ट्वीटर बायो अपडेट किया गया है। जिसमें उन्होंने खुद को डिसक्वालिफाइड एमपी बताया है। इसे लेकर भाजपा नेताओं की तरफ से उन पर हमला बोला जा रहा है। इस दौड़ में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी राहुल गांधी पर और कांग्रेस की सत्याग्रह पर तंज कसा है।
राहुल गांधी पर तंज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह किए जाने पर व्यंगात्मक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नाख़ून काटकर शहीद बनाना चाहती है। कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है ताकि उसे पिछडों को गली देने का अधिकार मिले। कांग्रेस उसके नेतृत्व में सत्याग्रह कर रही है जिसने दिल्ली में सिखों की हत्या की थी। जगदीश टाइटलर की नेतृत्व में सत्याग्रह किया जा रहा है जिसका नरसंहार में सबसे बड़ा योगदान रहा है। वही राहुल गांधी के ट्वीटर बायो को लेकर भी उन्होंने तंज कसा। उन उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने खुद ही कहा था कि कि मैं अनफॉर्च्यूनट सांसद हूँ।
“सावरकर बनने के लिए कई बार राहुल को लेना पड़ेगा जन्म”
बीते दिन को प्रेस कांफ्रेस में राहुल गांधी ने माफी माँगने के सवाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “मैं सावरकर नहीं हूँ, मैं गांधी हूँ और गांधी माफी नहीं मांगता।” इसे लेकर भी गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सावरकर बनने में कई जन्म लेने पड़ेगा। वहीं राहुल गांधी मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राहुल की सदस्यता खत्म होने से नीतीश कुमार खुब खुश है। इसलिए उन्होंने चुप्पी साध रखा है।