देश भर में पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की मुशकिलें और बढ़ गई है। आम लोगों नके थाली से सब्जियां गायब हो गई है, मतलब सब्जियों के दाम इतने अधिक बढ़ गए है कि लोग खरीद नहीं पा रहे। टमाटर सहित कई सब्जियों के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जायके को थोड़ा बेहतर बनाने वाले धनिया और अदरक के दाम तो और आसमान पर है। अदरक और धनिया की कीमत 400 तक पहुंच चुकी है। इसके अलावे पिछले एक सप्ताह में कई सब्जियों के दाम 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।
के.के.पाठक से सरकार की तनातनी, कड़े फैसले से नाराज हो रहे नीतीश के मंत्री
इन वजहों से बढ़ रही कीमत
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार समय से बारिश ना होने के कारण खेत में लगी सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है। ज्यादातर सब्जियां खेतों में ही सुख गई। जिस कारण मंडी में कम सब्जियां आ रही है। उसके बाद लग्न के कारण भी सब्जियों की डिमांड बढ़ी हुई है। इन सब कारणों की वजह से ही सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है। एक सप्ताह पहले तक जो टमाटर 60 रूपये प्रति किलो बिक रहा था वो अब 100-120 रुपये किलो हो गया है।
सब्जियों की कीमत
टमाटर-100-120 रूपये प्रति किलो
हरी मिर्च- 100 रूपये प्रति किलो
अदरक – 350-400 रूपये प्रति किलो
परवल- 100 रूपये प्रति किलो
खीरा- 50 रूपये प्रति किलो
गाजर – 50 रूपये प्रति किलो
कद्दू- 40-50 रूपये प्रति किलो
पत्तागोभी- 80 रूपये प्रति किलो