बिहार के पूर्व उपमुख्यंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के जन्मदिवस को लेकर ‘सुशील मोदी फैंस एसोसिएशन बिहार’ की ओर से पटना में एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में सुशील कुमार मोदी को बिहार बीजेपी का संकटमोचक बताया गया है। पोस्टर में हनुमान जी के साथ सुशील मोदी की बड़ी सी फोटो है। वैसे भी हमें बिहार में आए दिन तरह तरह के पोस्टर देखने को मिल रहा है। कुछ विवादास्पद होते हैं तो कुछ हास्य-विनोद से भरी होती है। राजनीतिक गलियारों में एक पोस्टर का जवाब दूसरे पोस्टर से दिया जा रहा है।
गंगा नदी में चट्टान से टकराकर पलटी नाव, बाल-बाल बचे लोग
देखा जाये तो बिहार में एक तरह से पोस्टर वार छिड़ चुका है। लोकसभा का चुनाव अब नजदीक है। ऐसे में पोस्टर के जरिये बिहार में सियासी माहौल भी रह रह के गर्म होता दिख रहा है। बधाई देने के लिए वैसे तो सुशील कुमार मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर को शहर के कई चौक-चौराहों पर लगाया गया है। लेकिन इनमें से एक पोस्टर ऐसा है, जो आकर्षण का केंद्र बन चुका है और अपनी ओर सबका ध्यान खींच रहा है। गुरुवार 04 जनवरी को इनकम टैक्स गोलम्बर पर लगे इस पोस्टर में हनुमान जी के ठीक नीचे सुशील कुमार मोदी की तस्वीर लगी है। जन्मदिन की बधाई देने के जरिये उन्हें भाजपा के संकट मोचक की संज्ञा दी गयी है। वहीँ इस पोस्टर को लेकर कई तरह के मायने भी निकाले जा रहे हैं। इसी बहाने सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं भी तेज हो गई है। दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का कल 5 जनवरी को जन्मदिन है।