T20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को बड़ा उलटफेर हो गया है। अब तक पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप की होड़ से बाहर बताई जा रही है। लेकिन पाकिस्तान ने जबदस्त वापसी की है। 33 रनों से साउथ अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान ग्रुप 2 में पांचवे स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है। इस ग्रुप में अब टेंशन भारतीय टीम को हो गई है। क्योंकि पाकिस्तान की इस जीत ने भारतीय टीम को टेंशन में ला दिया है।
गोपालगंज व मोकामा में BJP व RJD की अग्निपरीक्षा, कौन कहां कितना मजबूत, जानिए सबकुछ
PAK की सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद बढ़ी
पाकिस्तान टीम अब सेमीफाइनल में जा सकती है। हालांकि यह इतना आसान भी नहीं है। लेकिन असंभव भी नहीं है। छह टीमों में से दो टीमों को आगे के ग्रुप में जाना है। पहले लग रहा था कि साउथ अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल टीम में जाएगी। लेकिन पाकिस्तान ने एक मैच जीत कर नए समीकरण उभार दिए हैं। तीन नए समीकरण बने हैं और अब इसी के आधार पर सेमीफाइनल की टीमें तय होंगी।
पहला समीकरण : साउथ अफ्रीका व भारत सेमीफाइनल में
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को एक एक मैच अभी खेलना है। दोनों अगर अपने मैच जीत लेते हैं तो दोनों टीमें प्वाइंट्स के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। भारत के पास अभी 6 प्वाइंट्स हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के पास 5 प्वाइंट्स।
दूसरा समीकरण : भारत व पाकिस्तान सेमीफाइनल में
पाकिस्तान को भी एक मैच अभी खेलना है, जो बांग्लादेश के साथ है। अगर साउथ अफ्रीका अपना अगला मैच हार जाता है और पाकिस्तान व भारत अपना मैच जीत जाते हैं तो समीकरण बदल जाएगा। तब भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
तीसरा समीकरण : साउथ अफ्रीका व पाकिस्तान सेमीफाइनल में
एक समीकरण यह भी है कि अभी प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर बैठी भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है। ऐसा तब होगा जब भारत अपना अगला मैच जिम्बाब्वे से हार जाए। इसके अलावा पाकिस्तान अपना अगला मैच जीत जाए। तब नेट रन रेट के हिसाब से भारत बाहर हो जाएगा।