भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आज IPL में अपना डेब्यू मैच खेला। लेकिन अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू मैच उनके लिए उतना अच्छा साबित नहीं हुआ। क्योंकि अर्जुन तेंदुलकर को विकेट नहीं मिली। बतौर तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने आज मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेला। बता दें कि पिछले तीन साल से वो इस टीम का हिस्सा है। काफी लंबे इंतेजार के बाद उन्हें पहले मैच खेलने का मौका मिला।
Arcade Business College का मोटिवेशनल सेमिनार, मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने युवाओं को किया मोटिवेट
नहीं खुला विकेट का खाता
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग-16 के तीसरे सुपर संडे का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। इस मैच सबकी नजर अपना पहला मैच खेलने जा रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर बनी हुई है। बौतर तेज गेंदबाज उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने आज मौका दिया। अर्जुन तेंदुलकर ने दो ओवर डाले जिसमें उन्होंने 17 रन लुटा दिए। इस दौरान उनके द्वारा फेंकी गई एक वाईड गेंद भी देखने को मिली। अर्जुन तेंदुलकर एक भी विकेट नहीं ले सके। जबकि मुंबई के तरफ से गेंदबाजी करने वाले बाकि सभी गेंदबाज विकेट झटकने में कामयाब रहे।
24 नंबर की जर्सी पहन मैदान में उतरे
दरअसल आज मुंबई इंडियंस की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले। जिसके बाद अर्जुन तेंदुलकर को अपना पहला IPL मैच खेलने का मौका मिला। उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी स्टेडियम में बैठ कर भाई का डेब्यू मैच देखती नजर आई। अर्जुन तेंदुलकर 24 नंबर की जर्सी पहन का खेलने उतरे थे। चूंकि 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है। इसलिए जाहिर है कि अर्जुन ने अपना जर्सी नंबर पिता को समर्पित किया है।