गोपालगंज पुलिस ने लूट और डकैती कांड में वांछित कुख्यात अपराधी और ‘बाबू गैंग’ के लीडर मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उचकागांव थाने के अमठा भुवन गांव के रहनेवाले किशोरी यादव के पुत्र मनीष यादव पर छह संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस शातिर अपराधी की अपराध के प्रवृत्ति को देखते हुए जिले के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में शामिल कर रखा था। पिछले चार साल से ‘बाबू गैंग’ गिरोह गोपालगंज में लूट और डकैती की घटना को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहा था, लेकिन अब गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त में है।
फुलवरिया में लूट की योजना बना रहा था
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी मनीष यादव फुलवरिया थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की योजना बनाने के लिए पहुंचा है। सूचना मिलते ही फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार, श्रीपुर ओपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुलिस अधिकारी अनिल कुमार, प्रिंस कुमार और हेमंत कुमार की टीम का गठन कर छापेमारी किया गया। पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर कुख्यात अपराधी मनीष यादव को लूटी गयी बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। मनीष यादव के बयान को दर्ज कर गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पांच हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।