बिहार के अरवल में ट्रक और कंटेनर के बीच हुई जोरदार टक्कर में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौ’त हो गई। मीडिया हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक पटना की तरफ आ रहा था, जबकि कंटेनर औरंगाबाद की ओर जा रहा था। वेग में होने के कारण सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर दोनों गाड़ियों की बीच भीषण टक्कर हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों चालकों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान ट्रक के चालक की मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान नालंदा निवासी विकास कुमार के रुप हुई है। वहीं घायल कंटेनर चालक दिलीप कुमार बलिया का रहने वाला बताया जाता है। हालांकि उसकी हालत भी काफी गंभीर बनी हुई है, जिसे देखते हुए उसे सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीँ हादसे में कंटेनर के खलासी को भी गंभीर चोट आई है।
घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।