इस वक्त गया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। गया के इमामगंज प्रखंड में आज अहले सुबह जोरदार बम धमाका हुआ है। ये धमाका इमामगंज थाना से 600 मीटर दूर स्थित डीएसपी स्कूल के पास हुआ। जिसे लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार ये धमाका रात करीब 2 बजे रात को हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां से एक-एक किलो के 4 जिंदा बम को बरामद किया।
जांच में जुटी पुलिस
इस धमाके के बाद से ही स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। बीते दिन रात को एक के बाद एक 2 बम धमाकों की आवाज से आस-पास का पूरा इलाका दहल गया। ये दोनों धमाके डीएसपी स्कूल के पास ही हुआ। लोगों में ऐसा भय है कि वो किसी अनहोनी की आशंका को लेकर अपने घरों में दुबके हुए हैं। घटनास्थल से पुलिस ने चार जिंदा बम बरामद किया है। जो एक-दूसरे से कुछ ही दूरी पर रखे गए थे। इस घटना को लेकर इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि घटन से जुड़े साक्ष्य व सुराग पता लगाया जा सके।