बिहार की राजधानी पटना में एक दारोगा ने खुद को गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट थाना इलाके में दारोगा ने खुद को गोली मार ली है। वो व्यक्तिगत कारणों से तनाव में थे। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनका इलाज चल रहा है।
बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, हालत गंभीर
घायल दारोगा का नाम रश्मि रंजन बताया जा रहा है, जिनकी तैनाती पटना सिविल कोर्ट में थी। औरंगाबाद के रहने वाले रश्मि रंजन 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर थे।