बगहा के चंपारण वासियों को रेल से संबंधित तमाम समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सह समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने 9 नवंबर को दिल्ली में भारतीय रेल के वरीय अधिकारियों से दिल्ली स्थित भारतीय रेल के सभागार में मुलाकात कर चम्पारण में रेल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया । बैठक के दौरान रेल गाड़ी के परिचालन, समय पालन,बगहा से राजधानी पटना के लिए सीधा रेल सेवा, बगहा में कई महत्वपूर्ण गाड़ियो के ठहराव से लेकर स्टेशन के विकास से संबंधित दर्जनों समस्याओं से अधिकारियों को अवगत समाजसेवी सह भाजपा नेता के द्वारा रेल अधिकारियों को कराया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता सह समाजसेवी दिनेश अग्रवाल को आश्वस्त कराया गया कि जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मालूम हो कि बगहा नरकटियागंज रेलखंड के बीच प्रमुख स्टेशनों के विस्तार व यात्री सुविधाओं के विकास को लेकर फंड जारी करने सहित समस्त समस्याओं के निकट भविष्य में समाधान का भी आश्वाशन मिला। भाजपा कार्यकर्ता सह समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने कहा की बगहा वासियों के लिए यह अथक प्रयास व उनके प्रति जनता जनार्दन के आशीर्वाद का वे सदा ऋणी रहेंगे। मालूम हो कि इसके पूर्व भी दिनेश अग्रवाल ने कई बार अपने क्षेत्रवासियों को रेल सुविधा दिलाने के लिए रेल प्रशासन को आवेदन प्रेषित किया था और यह उस प्रयास का ही प्रतिफल हैं । उन्होंने बगहा , वाल्मीकिनगर व चंपारण सहित समाज हित के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
कैटरिंग के लिए बंगाल से बुलाई गई लड़कियों के साथ होटल मालिक ने किया छेड़खानी