गया में बीजेपी नेता संतोष कुमार के घर पर बदमाशों ने बम से ताबरतोड़ हमला कर दिया है। बदमाशों ने नेता और उनके परिवार को लक्ष्य करते हुए बम फेंका। जिले के डोभी थाना के करमौनी स्थित उनके आवास पर बम हमले से घर को काफी क्षति पहुंची है। घर की खिड़की को निशाना बनाते हुए चार बम फेंके। एक के बाद एक बम धमाके से पूरा घर हिल उठा। बम हमले से भाजपा नेता के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गई। घर पर कई जगह दाग बन गया है। घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग गए। भागने के क्रम में अपने साथ लाया झोला और दो जिंदा बम छोड़ गए।
आसपास के लोग दहशत में आ गए
घटना के बाद परिवार सहित आसपास के लोग दहशत में आ गए। वहीं, नेता अपने पूरे परिवार के साथ सुरक्षित बच गए। भाजपा नेता ने बताया कि सीसीटीवी में करमौनी बाजार की ओर से एक बाइक पर दो बदमाश आते दिखे। गया-डोभी सड़क मार्ग के किनारे स्थित घर के बाहर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और ताबड़तोड़ बम फेंकने लगे। घटना के बाद थानाध्यक्ष आलोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लगभग एक सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के दो बम बरामद किए, जिसे बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया।