जिले में चल रहे अबैध माइनिंग की रोकथाम को लेकर जिला टास्कफोर्स की बैठक न्यू टाउन हाल में की गई। बैठक में धनबाद जिला के सटे सीमावर्ती जिलों के माइनिंग विभाग अंचल अधिकारी बीसीसीएल सीसीएल के अधिकारियों के साथ साथ सीआइएस एफ के पदाधिकारी भी मौजुद रहें। अवैध माइनिंग बालू तस्करी में रोक लगाने को लेकर उपायुक्त संदीप कुमार ने सभी सीओ और थाना प्रभारियो को संमनवय बना कर रोकथाम और छापेमारी के बाद आरोपियो के खिलाफ बायनेम्ड एफआइआर करने के कड़े आदेश दिए।
सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश
वहीं जिन जिन क्षेत्रो में अबैध माइनिंग और कोयले के अबैध डिपो चल रहे हैं वहां पर भी कार्यवाई के आदेश दिए साथ ही सभी लाइसेंसी भट्ठों और कोयला डिपो पर सीसी टीवी कैमरे लगाने के भी आदेश दिए। मिडिया को जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन और भंडारन की रोकथाम के लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है और बीसीसीएल सीसीएल के साथ साथ आउटसोर्सिंग कंपनीयों को भी सुरक्षा और कोयला चोरी को रोकने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाया जा सके।