प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने धनबाद में सुबह 6 कोयला कारोबारियों के यहां छापा मारा है। आशंका है कि यह छापेमारी कोल लिंकेज घोटाला मामले में की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED की इस रेड में बिहार की टीम भी शामिल है। इस रेड में हजारीबाग के कोयला कारोबारी मो. इजहार अंसारी के यहां हुई छापेमारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। छापेमारी में ED की टीम कागजात देख रही है।
बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में ईडी की टीम ने धनबाद के लकी ग्रुप और कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार के ठिकानों पर रेड की है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कोयला कारोबारी मो. इजहार अंसारी के आवास पर हुई छापेमारी हुई थी। हजारीबाग में पेलावल स्थित मिल्लत कॉलोनी के आवास में ईडी की 8 सदस्यीय टीम ने छापा मारा था। कारोबारी के घर से करीब 13 लाख रुपए नगद बरामद हुए थे। इजहार मनरेगा घोटाला में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबी माने जाते है।