[Team insider] झारखंड आंदोलन के प्रणेता और प्रखर आंदोलनकारी जस्टिस एलपीएन सहदेव की 10 वीं पुण्यतिथि(10 anniversary) सीएम आवास के सामने जस्टिस सहदेव चौक पर मनाई गई। वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 वीं पुण्यतिथि प्रतीकात्मक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए मनाया गया।
राज्य के मुख्यमंत्री ने भी श्रद्धासुमन अर्पित की
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की और कहा कि न्यायिक सेवा में होते हुए भी झारखंड आंदोलन को उन्होंने बिना किसी दल के बंधन में बंधे हुए अपनी बौद्धिक ऊर्जा से सींचा था। आने वाली पीढ़ियां उनके दिखाए गए मार्गों का अनुसरण करना चाहिए।
जस्टिस एलपीएन सहदेव की 10 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई भाजपा के नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।