गया के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्टेशन पर एक महिला शिक्षक के ऊपर से मालगाड़ी के पूरे 30 डिब्बे निकल गए। लेकिन महिला को कुछ नहीं हुआ, वह सही-सलामत है। इस दृश्य को देखने के बाद कोई नहीं कह सकता की महिला की जान बच गई होगी, लेकिन कहते हैं ना कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… यह बात इस हादसे में पूरी तरह सच साबित हुई।
चिराग का हमला- किसानों की चिंता न कर सरकार बचाने की चिंता कर रहे सीएम नीतीश
पटरी के बीच चिल्लाते हुए गिरी
दोपहर करीब एक बजे अप लूप में काफी देर से मालगाड़ी खड़ी थी। 1.15 बजे अप मेन लाइन पर आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन आ गई। दुखी साव प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत गया की रहने वाली महिला शिक्षिका विनीता कुमारी (35) आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पार जाने लगीं। इसी दौरान बिना मालगाड़ी खुल गई। ट्रेन खुलने के वक्त लगे झटके से शिक्षक चोट खाकर पटरी के बीच चिल्लाते हुए गिर गईं। शिक्षक ने उस वक्त सूझबूझ से काम लिया और रेल पटरी के बीच में चुपचाप पड़ी रहीं। ट्रेन गुजड़ने के बाद लोग महिला शिक्षिका के पास दौड़े। महिला को सही सलामत देख लोगों ने राहत की सांस ली।